What is HTML

Html का पूरा नाम Hyper Text Markup Language .

 Hyper Text means Image को link करने के लिए तथा एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के लिए उसे किया जाता है। 

Markup means Tag के बीच का Text जो Structure को Define करता है।  

Language means यह एक language जो web Page को Create करने के लिए use किया जाता है।

HTML एक Markup Language है जो web page को डिजाइन करने के लिए use किया जाता है। क्योंकि यह कोई programing Language नही है। यह एक मार्कअप language है 

HTML को Tim Berners lee ने 1990 में Devolop किया था 

History of HTML

HTML को Tim Berners Lee ने 1990 में Dovolop किया था जिससे आज भी HTML को विकसित किए जा रहे है क्योंकि Market में HTML के Diffrent Virsion आ चुके है 

Tim Berners Lee ने HTML का पहला Virsion सन् 1993 में Release किया जिससे समय समय पर मार्केट में differnt टाइप के Virsion release किए गए क्योंकि इस समय मार्केट में HTML का लेटेस्ट Version HTML5 चल रहा है 

Tim Berners Lee को Father of HTML के नाम से जाना जाता है 

क्योंकि इस समय HTML के विकास की जिम्मेदारी world wide web consortium (W3C) को दी गई है 

Virsion Of HTML


  • HTML
  • HTML+
  • HTML 1.0
  • HTML 2.0
  • HTML 3.0
  • HTML 3.2
  • HTML 4.0
  • HTML 4.01
  • HTML 5


Post a Comment

Previous Post Next Post