What is Attack

अटैक एक ऐसा सेट ऑफ प्रोसेस है जिसके जरिए अटैकर आपके System को बिना Permission के एक्सेस करने की कोशिश करता है जैसे की आपके सिस्टम से फाइल को Delete करना मोडिफिकेशन करना etc.

Step In Attack 

Hacker कई तरीके से सिस्टम को एक्सेस करने की कोशिश करते रहता है जो इस प्रकार है

1. Reconnaissance :  हैकर को शुरुआत करने का यह एंट्री पॉइंट होता है किसी भी अटैक को शुरू करने से पहले Hacker किसी  vulnerable Target (संवेदनशील लक्ष्य) की पहचान करता है और इसका फायदा उठाने के लिए Good Way का पता लगाते है 

2. Scaning  :  जब एक बार Torget Point की पता चल जाता है तो Hacker Weak Point को identify करते हैं जिससे कि हैकर कंप्यूटर को एक्सेस करता है यह Step धीरे-धीरे आगे बढ़ता है

3. Access And Escalation : जब एक बार भी weak  Point को identify कर लिया जाता है तो Next Step Computer को एक्सेस करना और फिर विशेषधिकारों (Priviledge) को बढ़ाकर Hacker को नेटवर्क में घुसने की परमिशन देना होता है जब एक बार Access मिल जाता है तो Priviledge को बढ़ाकर सिस्टम पर कब्जा करता है 

4. Exfitration :  जब Hacker को Accessbility  मिल जाती है तो वह सिस्टम में डाटा को चुरा सकता है हैकर केवल डेटा को चुरा ही नहीं सकता बल्कि डाटा को को डिलीट एवं चेंज भी कर सकता है

5. Sustainment :  क्योंकि नेटवर्क में हैकर का एक्सेस होता है तो वहां जितना संभव हो उतना छुपा रहना चाहता है कि उसे कोई डिटेक्ट ना कर सके इसलिए वह Malacious प्रोग्राम  का use करता है जैसे Rootkit आदि

6. Assault : यह स्टेप हमेशा एक Attack का हिस्सा नहीं होता है But यह एक स्टेज होता है जब हैकर आपके हार्डवेयर की Functionality को बदल सकता है या इसे पूरी तरह से Disable कर सकता है Process Complete होने  के बाद हैकर का नेटवर्क का कंट्रोल हो जाता है

7. Obfuscation : हैकर अपनी ID को Hide करता हैं तो कभी कभी हैकर Spoofing Trozen Commond आदि का यूज करके वह सिस्टम को Confused एवं Divert करने  की कोशिश करता है

मैंने इस पोस्ट में बताया की What is Attack And Step in Attack मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|


Post a Comment

Previous Post Next Post