General Step for Securing Windows Operating System 

1. Use Local or Admin Account : OS में जब आप local Account use करते है तो कभी कभी System जब Permission मागता है तो local account में password Enter के लिए Popup आता है तो आप password को डालकर permission को Allow करते है यदि आप Admin Account Use करते है तो आपको Popup Show नही होगा 

तो आप हमेशा Local Account Use करे क्योंकि Local अकाउंट में वायरस Malware आदि बिना Permission के अंदर आ नही सकते 

सबसे पहले इसे पड़े इसके बाद ये टॉपिक पढ़े 

What Is Operating System Hardening And its type

2. Enable Windows Defenders : Windows Defenders एक तरह का Application है जो आपके सिस्टम को वायरस malware Activities Worm Trozen आदि से बचाता है अर्थात  Windows Defenders एक तरह का Antivious है जो Antivious की तरह work करता है जिसको आप हमेशा enable करके  रखे क्योंकि यह Real Time Protection Provide करता है 

3. Use Firewall : windows जब नेटवर्क से Connect करते है तो यह Firewall कनेक्शन को Security Provide करता है  जिससे किसी भी प्रकार के virus worm malacious activities आने से फायरवॉल ब्लॉक कर देता है जो आपके System को हानि पहुंचाती हैं तो फ्रेंड्स हर समय Firewall को use करना चाहिए

4. Windows Update : Computer को secure बनाने के लिए microsoft Time To Time update करता रहता है जिससे आपको अपने System को समय समय पर Update करते रहना चाहिए  इससे आपके सिस्टम की Security बढ़ जाती है तो आपको समय समय पर विंडोज को अपडेट करना चाहिए 

5. Backup And Restore Your implement Data :  आपको अपने नीड के अनुसार अपने सिस्टम की बैकअप बना के रखनी चाहिए जिससे कभी कभी आपकी सिस्टम में फाइल error आती है तो हम उस फाइल पुनः restore कर सके 


मैंने इस पोस्ट में बताया की General Step for Securing Windows Operating System  मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|





Post a Comment

Previous Post Next Post