What is Spoofing in Hindi

जब कोई अटैककर कोई डेटा पैकेट सेंड करता है तो डाटा Packet Source To Destination Send  होता है तो Hacker उस Source Address की IP Address को हटाकर दूसरे की IP Address लगाकर Server को  Request Send करना ही Spoofing कहलाता है 

अर्थात अपनी IP Address के स्थान पर दूसरे की ip-address लगाकर Request Send करना या अपनी IP Address को Hide करना ही Spoofing कहलाता है आईपी स्पूफिंग में भेजें जाने वाला Data पैकेट को Attacker Header के Source Address को बदल देता हैं जिससे सर्वर को पता नहीं होता कि यह रिक्वेस्ट किसी ट्रस्टेड कंप्यूटर से आ रही है या नहीं 

इसका Use सबसे ज्यादा denial-of-service अटैक में किया जाता है

मैंने इस पोस्ट में बताया की What Is Spoofing मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

Post a Comment

Previous Post Next Post