Spoofing


जब कोई अटैकर  कोई डाटा पैकेट सेंड करता है |  तो डाटा पैकेट Source To डेस्टिनेशन सेंड होगी तो हैकर उस Source Adress की IP Address को हटाकर दूसरे की IP Address लगाकर सर्वर को Request Send करना ही spoofing कहलाता है | 

अर्थात 

अपनी IP Address के स्थान पर दूसरे की IP address को लगाकर सर्वर को Request सेंड करना ही स्पूफ़िंग कहलाता है | जब कोई डाटा पैकेट सेंड होता है तो अटैकर उस डाटा पैकेट के Source एड्रेस को change कर देता है | जिससे सर्वर को पता नहीं चलता कि Request किसी Trusted कम्प्युटर से आ रही है या नहीं 
इसका यूज़ ज्यादातर में किया जाता है | 

मैंने इस पोस्ट में बताया की  What is spoofing  मुझे उम्मीद है  की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

Post a Comment

Previous Post Next Post