What is Multimedia

मल्टीमीडिया दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे  Multi का अर्थ होता है-बहुत सारे 
 तथा  media का अर्थ होता है -Text Audio Video  Image etc.
या
ऐसा कोई भी चीज जिसमें एक से अधिक media Use हो उसे हम मल्टीमीडिया के नाम से जानते हैं


Or


Collection of media is called multimedia.



Multimedia

Component Of Multimedia


There are five type of Component

  1. Text
  2. Audio
  3. Video 
  4. Image
  5. Animation 
1. Text

Text एक common multimedia elements होता है| यह alphanumeric और कुछ special character का combination होता है| यह किसी भी सूचना या message को represent करने का बहुत ही अच्छा माध्यम है| Keyboard generally Text को Enter करने के लिए उपयोग होता है| यह बहुत ही अच्छा माध्यम होता है किसी भी message को send करने के लिए क्योकि अगर हम अपने Message को कहीं भी Image के form में send करते हैं तो कभी कभी Image load नहीं होता है और load होने में time लगता है

2.Audio

किसी भी Message को recorded form में जब हम send करते हैं तो उसे Audio कहा जाता है| कभी कभी webpage में Audio को embed करने के लिए हमे media player Plugin की आवश्यकता पड़ती है| जो चीज हम text के form में नहीं समझा सकते हैं उसे हम Audio format में समझाते हैं जैसे की music, song etc.

3.Video

जब बहुत सारे Images को एक  साथ Combine करके और उसमें साथ ही साथ Audio का mixup हो उसे video कहा जाता है|
video formats बहुत प्रकार के होते हैं जैसे की MPEG, AVI, WMV, Flash, and Quick time

4.Image

यह multimedia का बहुत ही अच्छा elements है जो की user का attention अपनी ओर  आकर्षित  करता है  किसी भी Message को आसानी से समझाने के लिए Image बहुत ही helpful होता है इसके different extensions होते है जैसे की .png, .jpeg, .jpg etc.

5.Animation


एक से अधिक Image को movement कराने के process को animation कहा जाता है| किसी भी image को ज्यादा attractive बनाने के लिए हम उसको Animated image बनाते हैं| Animated image हमारे webpage को बहुत ही attractive और beautyful बनाता है|



मैंने इस पोस्ट में बताया की Multimedia क्या है और इसके Component  कौन कौन से हैं  मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

Created By-    Prince Kumar

Post a Comment

Previous Post Next Post